Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जोधपुर महानगर विभाग द्वारा रविवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा सदन में हिन्दू साम्राज्य की रक्षा करने वाले महान योद्धा, पराक्रमी सम्राट राणा सांगा जी को ‘गद्दार’ कहकर उनके बलिदान का घोर अपमान किया गया है। उनकी यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। यह बयान पूरे राजस्थान के स्वाभिमान के खिलाफ है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। राजस्थान की धरा साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान की भूमि रही है। इस तरह की टिप्पणी गौरवशाली इतिहास का अपमान है।
इकाई अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार की कृत्य कभी भी सहन नहीं किये जायेंगे और ऐसे किसी भी अपमानजनक बयान या कार्य का पूरी शक्ति से विरोध किया जाएगा। समाजवादी पार्टी को इस घिनौने कृत्य के लिए पूरे देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
शोधार्थी कार्यकर्ता पवन ने कहा कि महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को 1517 में खतोली और 1518-19 में धौलपुर के युद्ध में हरा चूके थे। उन्होने मालवा व गुजरात के सुल्तानों को भी हराया। 1527 में बयाना के युद्ध में तो बाबर को भी हराया था। राणा सांगा महान योद्धा थे। ऐसा लगता है विवाद उकसाने के उद्देश्य से यह बयान दिया गया है। जो कि निंदनीय है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रामजी लाल सुमन के बयान की निंदा की और उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर