मप्र में 15 आईपीएस का तबादला, जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त से हटाकर क्राइम की कमान
भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा रविवार की रात आदेश जारी किया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है,
मंतमंत्रालय की तस्वीर


भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा रविवार की रात आदेश जारी किया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद भी शामिल हैं। उन्हें लोकायुक्त से हटाकर स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में एडीजी की जिम्मेदारी दी गई हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जयदीप प्रसाद की जगह योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है। वे अभी एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईपीएस ए साईं मनोहर को इंटलीजेंस की कमान दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संचालक बनाया गया है। गुप्ता को पांच माह पहले ही 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया गया था।

वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लोटने के बाद एडीजी राजबाबू सिंह की पोस्टंग कर दी गई है। उन्हें पीएचक्यू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है। मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमले में हुई एक एएसआई की मौत के बाद रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे को भी अब हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में डीआईजी पदस्थ किया गया है। उनकी जगह राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। वहीं गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है। गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी।

इनके अलावा दूरसंचार (पीएचक्यू) के स्पेशल डीजी आदर्श कटियार को प्रशासन (पीएचक्यू) में स्पेशल डीजी, प्रशिक्षण एडीजी (पीएचक्यू) सोनाली मिश्रा को चयन एवं भर्ती एडीजी (पीएचक्यू), खेल एवं युवा कल्याण संचालक रवि कुमार गुप्ता को रेल एडीजी, चयन एवं भर्ती एडीजी (पीएचक्यू) संजीव शमी को दूरसंचार (पीएचक्यू) एडीजी, अग्निशमन (पीएचक्यू) एडीजी आशुतोष राय को अजाक एडीजी (पीएचक्यू), एडीजी राजाबाबू सिंह को प्रशिक्षण एडीजी (पीएचक्यू), एससीआरपी एडीजी (पीएचक्यू) चंचल शेखर को विसबल एडीजी (पीएचक्यू) और विलबल आईजी (मध्य क्षेत्र) कृष्णावेनी देसावतु को गृह विभाग में ओएसडी पदस्थ किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर