Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 22 मार्च (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल का ज्ञानभरा वक्तव्य आया है कि इस देश में मेरिट नाम की चीज सही काम नहीं करती है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह किस मेरिट से विपक्ष के नेता बने हैं। मेरिट के नियमों की सरासर अवहेलना उनकी नियुक्ति में की गई है। राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते या उन्हें ट्यूटर बदलने की जरूरत है, जो उन्हें भारत की सही जानकारी दे। वे घोर माओवादियों के प्रभाव में नजर आ रहे हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार से सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार को इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा एक इंटरव्यू में दिए उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरिट एक पूरी तरह से दोषपूर्ण अवधारणा है। रविशंकर प्रसाद यहां बिहार दिवस के उपलक्ष्य में वृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
रविशंकर प्रसाद ने औरंगजेब की कब्र हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय राज्य सरकार लेगी। उन्होंने कहा कि शिवाजी और औरंगजेब दो व्यक्तित्व हैं। औरंगजेब कभी भारत की विरासत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिमों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से ओबीसी का हक मारा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि उपासना पद्धति के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देना स्पष्ट कर रहा है कि कांग्रेस वोट बैंक की लालसा में अपना वजूद खत्म करेगी।
उन्होंने चर्चित शाहबानो प्रकरण का भी उदाहरण दिया। जस्टिस वर्मा व बीते दिनों हाई कोर्ट द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम न्यायपालिका की निष्पक्षता के समर्थक हैं। मेरे कानून मंत्री रहते नेशनल ज्यूडिशल कमीशन बनाया गया था। इंदौर आए प्रसाद ने यहां बिहार दिवस के आयोजन में बिहार निवासियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से रिश्ता नया नहीं है। वह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार नेता हैं। उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर कोई शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय बजट पर भी चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर