राष्ट्र या समाज की प्रगति में शोध का होता है विशेष महत्व : कुलपति
-विश्वविद्यालय में सीएसजेएमयू रिसर्च मैगज़ीन' का किया गया विमोचन
पुस्तक विमोचन करते हुए


-विवि के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा तैयार की गई है मैगज़ीन

कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा सीएसजेएमयू रिसर्च मैगज़ीन को तैयार किया गया है। इस मैगज़ीन का विमोचन कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने शनिवार को किया। इस पुस्तिका का उद्देश्य संस्थान की उल्लेखनीय शोध उपलब्धियों और अकादमिक प्रगति में योगदान को प्रदर्शित करना है। शोध पुस्तिका में 2025 में 37 स्कोपस इंडेक्स प्रकाशनों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया है। कुलपति ने कहा ये प्रकाशन ज्ञान को आगे बढ़ाने और प्रभावशाली शोध के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। पुस्तिका में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले संकाय सदस्यों और सफलतापूर्वक पीएचडी पूरी करने वाले विद्वानों के नाम भी उजागर किए गए हैं शोध पुस्तिका हर चार महीने में जारी की जाएगी, जो सीएसजेएम विश्वविद्यालय में चल रही शोध उपलब्धियों, पुरस्कारों और शैक्षणिक विकास को नियमित रूप से प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक कहा कि किसी भी राष्ट्र या समाज की प्रगति में रिसर्च का विशेष महत्व होता है। ज्ञान-विज्ञान के अलग- अलग क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों को समाहित करने वाली यह मैगज़ीन हमारे, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इस मैगज़ीन में हमारे विश्वविद्यालय के रिसीचर्स द्वारा किए गए उच्चस्तरीय शोध कार्यों को स्थान मिला है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के शोध विभाग, संपादकीय टीम और उन सभी लेखकों को हार्दिक बधाई दी जिन्होंने इस पत्रिका को संभव बनाया। साथ ही, उन्होंने शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे निरंतर अपनी जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बनाए रखें। उन्होंने संस्थान के भविष्य को आकार देने में अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया और शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक संसाधन और मंच प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

डॉ. नमिता तिवारी, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने कहा कि यह पुस्तिका संकाय सदस्यों के उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने और सीएसजेएम विश्वविद्यालय को अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। डॉ. राकेश शर्मा एसोसिएट डीन ने बताया कि पुस्तिका के बारे में अधिक जानकारी या नवीनतम शोध अपडेट तक पहुंचने के लिए, इसे https://csjmu.ac.in/wp-content/uploads/docs/2025/03/Research-Booklet-March-2025.pdf के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. एस के अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन अकादमिक, बृष्टी मित्रा, डीन प्रोजेक्ट डॉ. अनुराधा कलानी, व विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र व अलग अलग विषयो के शोधार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद