Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुंबई में 24-28 मार्च को होगा जेएसडब्ल्यू इंडिया ओपन का आयोजन
मुंबई, 22 मार्च (हि.स.)। सात साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश की वापसी होने जा रही है। 24 से 28 मार्च तक मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में जेएसडब्ल्यू इंडिया ओपन 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह भारत का पहला पीएसए स्क्वैश कॉपर टूर्नामेंट है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 53,500 अमेरिकी डॉलर होगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत इनडोर कोर्ट पर होगी, जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले फुल-ग्लास आउटडोर कोर्ट पर खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत के रमित टंडन, वेलावन सेंथिलकुमार, वीर चोटरानी, अनाहत सिंह और आकांक्षा सालुंखे जैसे शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा, फ्रांस, स्पेन, मिस्र, कनाडा, इंग्लैंड, अमेरिका, मलेशिया और जापान के खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे।
यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में स्क्वैश पहली बार शामिल होगा। इस मौके पर आईआईएस की अध्यक्ष मनीषा मल्होत्रा, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह, भारत के नंबर-1 स्क्वैश खिलाड़ी रमित टंडन और भारत की नंबर 3 अनाहत सिंह ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।
जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने कहा, हम भारत में स्क्वैश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर चमकने का अवसर देगा।
भारत के नंबर-1 खिलाड़ी रमित टंडन ने कहा, अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होगा। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा स्क्वैश टूर्नामेंट है और इससे खेल की लोकप्रियता को नई दिशा मिलेगी।
महिला वर्ग में भारत की नंबर-3 अनाहत सिंह ने कहा, इस टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलकर मेरी रैंकिंग और प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी।
टूर्नामेंट में कुल 24 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें भारत के रमित टंडन और आकांक्षा सालुंखे शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं। सूरज कुमार चंद और अंजलि सेमवाल को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।
जेएसडब्ल्यू इंडिया ओपन 2025 स्क्वैश प्रेमियों के लिए रोमांच और उम्मीदों से भरा आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में स्क्वैश को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय