उपमुख्यमंत्री ने की हेरिटेज कार की सवारी
जय महल पैलेस होटल में आयोजित हुआ विंटेज कार एग्जीबिशन
विंटेज कार एग्जीबिशन


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से जयपुर की 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन और ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद एक विंटेज कार में सवार होकर उप मुख्यमंत्री ने विंटेज कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की।

विंटेज कारों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा हेरिटेज है, इसको बचाकर रखना है ताकि टूरिस्ट को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि मैं अधिकतर हर साल इनके कार्यक्रम में आती हूं और आज शनिवार होने के कारण आप देख सकते हैं कितने लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुए हैं।

जितने भी विंटेज कार ऑनर्स हैं सभी ने अपनी कारों को बहुत ही सुंदर तरीके से रिस्टोर कर रखा है। हर साल रैली के माध्यम से ये सब यहां अपनी अपनी विंटेज कारों को सबको दिखाते भी हैं। जयपुर के लिए बहुत बड़ा इवेंट है। पर्यटन विभाग भी इसमें शामिल हाेता है। हमारा जो हेरिटेज है, इसको संभालेंगे नहीं तो खत्म हो जाएगा।

बहुत सारे पर्यटक भी यहां इनको देखने के लिए आए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी जमाने में ये सारी कारें काम में आती थी, अब हम लोग इनको सजा कर रखते हैं।

यह म्यूजियम पीस बन चुकी है, इनको फिर से रिस्टोर करना, फिर से इनको पुरानी उनकी ग्लोरी में लेकर आना, विंटेज कार एग्जीबिशन का हिस्सा है। इस तरह के इवेंट होने चाहिए ताकि हमारे यहां ट्यूरिज्म बढ़े। जयपुर के लोगो को बहुत ख़ुशी होती है कि यहां आकर इन कारों को देखने का मौका मिलता है।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को प्रोत्साहन बढ़ावा देना है, जो हेरिटेज के मामले में विश्व के सबसे समृद्ध स्थानों में से एक है। ये विंटेज और क्लासिक कारें इसमें चार चांद लगाती हैं। इसके साथ ही भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल हेरिटेज को संरक्षित किया जा सकता है। राजस्थान में बहुत से होटल व्यवसायियों ने समृद्ध ऑटोमोबाइल इतिहास और लिगेसी को बचाने के लिए अपनी प्रॉपर्टीज जैसे जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, खिमसर, बूंदी आदि में छोटे म्यूजियम और डिस्पले स्थापित किए हैं। यह आयोजन उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रेरणा और उद्देश्य भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण बेकार हो गया है। भारत में जयपुर भी विंटेज और क्लासिक कार रेस्टोरेशन के लिए एक हब है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित