Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास को नई गति देगी
-दस हजार से ज्यादा सुझावों ने ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ को और सशक्त बनाया
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सोमवार को 'खीर सेरेमनी' के साथ दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होगी। यहां बजट सत्र 24 से 28 मार्च तक जारी रहेगा और इसके विस्तार की संभावना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास खीर की मिठास के साथ होगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित दिल्ली' विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई इस भाजपा सरकार का पहला बजट इसी सोच को आगे बढ़ाएगा। डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास को नई गति देगी। दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाना हमारा उद्देश्य है। हमारी सरकार ने 'विकसित दिल्ली संकल्प पत्र' में महिलाओं, गरीबों, छात्रों, युवाओं और श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार की शुरुआत से ही मुख्य उद्देश्य दिल्ली को एक विकसित शहर बनाने का है। हमने जो पहल की है, उसका उद्देश्य महिलाओं, गरीबों और दिल्ली के सामान्य नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। हमने दिल्ली बजट पर सुझाव प्राप्त करने के लिए 3 मार्च को एक ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर घोषित किए थे। उस पर अब तक हमें ईमेल के माध्यम से 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप के माध्यम से 6,982 सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा दिल्लीवासियों के दस हजार से ज्यादा सुझावों ने ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ को और सशक्त बनाया है। यह बजट सिर्फ नीतियों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि आपकी आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav