पीएम कुसुम योजना को लेकर डीसी ने की बैठक
रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने गठित समिति ने पीएम-कुसुम योजना के तहत कृषकों के कुल 500 ऑनलाइन आवेदनों के प्रखंडों से सत्यापन के पश्चात प्राप्त सूचि की स्वीकृति-अस्वीकृति से सम्बंधित बैठक कार्यालय कक्ष में शनिवार को की। बैठक में
बैठक में शामिल डीसी चंदन कुमार


रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने गठित समिति ने पीएम-कुसुम योजना के तहत कृषकों के कुल 500 ऑनलाइन आवेदनों के प्रखंडों से सत्यापन के पश्चात प्राप्त सूचि की स्वीकृति-अस्वीकृति से सम्बंधित बैठक कार्यालय कक्ष में शनिवार को की।

बैठक में डीसी ने निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय की योजना का दोहरीकरण न हो और सुयोग्य कृषकों को ही योजना का लाभ मिले। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत् कार्यपालक अभियंता विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल, रामगढ़ और कुजू परियोजना निदेशक, आत्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश