सीएसजेएमयू ने एलुमनाई मीट के लिए स्वीकृत किये 20 लाख रुपए
कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने शनिवार को वित्त समिति की बैठक की और कई विषयों पर सहमति बनी। जिसमें विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस योजनान्तर्गत संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आबद्ध शिक्
सीएसजेएमयू ने एलुमनाई मीट के लिए स्वीकृत किये 20 लाख रुपए


कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने शनिवार को वित्त समिति की बैठक की और कई विषयों पर सहमति बनी। जिसमें विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस योजनान्तर्गत संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आबद्ध शिक्षणेत्तर कर्मचारियों इंस्ट्रक्टर को तकनीकी सहायक के समान वेतन प्रदान किये जाने पर सहमति बनी। स्कूल ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर साइंसेस एवं टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक कृषि उत्पादों को जन सामान्य को उपलब्ध कराने हेतु स्थापित ‘हरियाली‘ आउटलेट तथा फत् कोड जारी किये जाने संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। हरियाली आउलेट से दो लाख रुपये प्रतिवर्ष आय का अनुमान है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पूर्व छात्र-छात्राओं के माध्यम से व्याख्यान, संगोष्ठी, रोजगार मेला एवं एलुमनाई मीट इत्यादि आयोजित कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 लाख रुपए मात्र एलुमनाई फण्ड से व्यय किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की 71वीं वित्त समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। सेंटर फॉर अकादमिक भवन के ई.सी.रूम में हुई बैठक में वित्त समिति द्वारा पूर्व की 70वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि एवं निर्णयों पर कृत कार्यवाही का अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 के लिये प्रस्तुत बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में आगामी सत्र 2025-26 से एक वर्षीय एल एल.एम. पाठ्यक्रम को 120 सीटों के साथ संचालित किये जाने के संबंध में वित्तीय उपाशय की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। अकादमिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क वापसी को स्ट्रीमलाइनिंग करने के लिये एस.ओ.पी. को स्वीकृति प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय परिसर में हास्पिटैलिटी डिपार्टमेंन्ट हेतु 166 लाख रुपए का बजट प्रावधानित किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। परीक्षा नियन्त्रक द्वारा परीक्षा शुल्क में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को वित्त समिति द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी। इसी तरह तमाम विषयों पर वित्तीय उपाशय से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद