भारत जगत गुरु बनने की दिशा की ओर अग्रसर : सुधांशु त्रिवेदी
अयोध्या, 22 मार्च (हि.स.)। श्रीअरविंद सोसायटी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड हिंदी राज्य समिति का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को राम नगरी में आरंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने भगवान श्रीराम की जन्मस्थ
श्री अरविंद सोसायटी


श्री अरविंद सोसायटी


अयोध्या, 22 मार्च (हि.स.)। श्रीअरविंद सोसायटी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड हिंदी राज्य समिति का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को राम नगरी में आरंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी आयोजकों एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सम्मेलन के मुख्य विषय सनातन धर्म और श्री राम, श्रीअरविंद के आलोक में पर विभिन्न आयामों में प्रकाश डाला, भारत की एकता और पुनरुत्थान के परिप्रेक्ष्य में मनोवृत्ति एवं संयम की विभिन्न अवधारणाओं को लेते हुए बताया कि भारत जगत गुरु बनने की दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है।

कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत श्रीअरविंद सोसायटी अयोध्या केंद्र की चेयरपर्सन डॉ. मीनू दुबे ने किया। उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में श्रीअरविन्द सोसायटी, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य समिति के चेयरमैन विष्णु गोयल के उद्बोधन के साथ हुआ। गोयल ने संगठन के प्रारूप की चर्चा करते हुए संगठन के विस्तार के महत्व को बताया और महर्षि अरविंद एवं श्री मां के द्वारा मानव जगत के आध्यात्मिक उत्थान के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान की चर्चा की। तदुपरांत मथुरा केंद्र तथा संस्था की संस्था की स्मारिका 'श्रीरामचंद्रिका' के संपादक अनिल बाजपेई ने अपने अभिभाषण में बीते वर्षों में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर हुए समिति के अधिवेशनों के अनुभवों को साझा करते हुए इस विरासत को आगे बढ़ने का आग्रह लोगों से किया। समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की अनिता बंसल, कीर्ति, आर डी तिवारी एवं सुश्री सीमा ने सभी आए हुए प्रतिनिधियों का लोगों से परिचय कराया एवं अधिवेशन के उद्देश्यों एवं उनकी उपयोगिता को रेखांकित किया। विषय प्रवर्तन डॉक्टर जे पी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रति अरविंद सोसायटी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सचिव अनिता बंसल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश दिव्यम् द्वारा किया गया। राजा मोहन गर्ल्स पी जी कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली एव राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय