Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कार्रवाई न होने तक फटी कमीज़ और नंगे पांव रहने का ऐलान
गाजियाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक बड़े अधिकारी पर उनकी हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने एलान किया कि जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई नहीं हो जाती तब तक वह राम कलश यात्रा के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण फटी कमीज पहनेंगे और नंगे पैर रहेंगे।
मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नन्द किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि गुरुवार को कलश यात्रा के दौरान हुई घटना उनकी हत्या करने की साजिश थी। उन्होंने पुलिस के उस दावे को भी गलत बताया कि उन्होंने रामकलश यात्रा निकालने की अनुमति नहीं ली। कहा कि उन्होंने एसडीएम को भी अनुमति के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र को बकायदा उन्होंने मीडिया के सामने पेश भी किया।
लोनी में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। इस दौरान कलश यात्रा की अनुमति न लेने के मामले को लेकर पुलिस और विधायक के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने कलश यात्रा को रोका तो इस बात को लेकर झड़प हुई। आरोप है विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े तक फाड़ दिए गए।
नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया के समक्ष कहा कि पहले ही इस साजिश का आभास हो चुका था। लखनऊ बैठे एक उच्च स्तर के अधिकारी ने इसकी योजना बनाई थी। इसकी वजह यह है कि वह भ्रष्टाचार और गरीबों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर काला जादू कराया हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह फटे कपड़े और नंगे पैर रहेंगे। इसी वेशभूषा में वह मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और न्याय की मांग करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है और अब उनका केवल केंद्र सरकार और न्यायपालिका पर ही विश्वास रह गया है। भाजपा विधायक ने कहा कि इस समय अपराध लगातार बढ़ रहा है और पुलिस अपराधियों को पैसे लेकर छोड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया जबकि उन्होंने फोन किया था लेकिन उनकी नहीं सुनी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली