Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 5 अप्रैल को गाजियाबाद आएंगे। मुख्यमंत्री यहां घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में कश्यप निषाद संगठन के सम्मेलन काे सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन को महाकुंभ नाम दिया गया है। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं याेगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद महर्षि कश्यप को याद करना और उनके बताएं सिद्धांतों को जीवन में अपनाने लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम और महर्षि कश्यप के जीवन से जुड़े नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य प्रमुख अतिथि भी शामिल हाेंगेे।
उन्हाेंने कहा कि महाकुंभ को आयोजित करने का मकसद कश्यप निषाद समाज को एकजुट करने का है। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम में
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व मध्य प्रदेश के साथ ही कई अन्य प्रदेश के कश्यप निषाद के पदाधिकारी भी आएंगे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली