Tuesday, 25 March, 2025
'तुमको मेरी कसम' पर अनुपम खेर का रिएक्शन, फैंस से देखने की अपील
अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' काफी समय से चर्चा में रही है और अब यह फिल्म आखिरकार दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है,
अनुपम खेर - फोटो सोर्स ऑनलाइन


अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' काफी समय से चर्चा में रही है और अब यह फिल्म आखिरकार दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों से 'तुमको मेरी कसम' देखने की अपील कर रहे हैं।

वीडियो में अनुपम खेर अपनी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के बारे में बात करते हुए अपने प्रशंसकों से अपील करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, एक एक्टर की आपसे डायरेक्ट बातचीत और रिक्वेस्ट- आज मेरी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' थिएटर्स में रिलीज हो रही है। आपको जरूर पसंद आएगी। बाकी सब मैंने इस वीडियो में बोल दिया है! अंत तक जरूर देखिए और शेयर करिए! आपको मम्मी की कसम!

फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के जरिए ईशा देओल लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म 'तुमको मेरी कसम' विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल, और अदा शर्मा जैसे शानदार कलाकारों की मौजूदगी है, जो फिल्म को और भी रोमांचक और दिलचस्प बनाती है। फिल्म 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे