बिना अनुमति के राम कलश यात्रा निकाल रहे भाजपा विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की
विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी गाजियाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। लोनी में बिना अनुमति के राम कथा के लिए कलश यात्रा निकाल रहे भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच गुरुवार को जमकर विवाद हुआ और धक्का
विधायक समर्थकों व पुलिस के साथ धक्का मुक्की


रामकलश यात्रा के दौरान भाजपा विधायक


विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

गाजियाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। लोनी में बिना अनुमति के राम कथा के लिए कलश यात्रा निकाल रहे भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच गुरुवार को जमकर विवाद हुआ और धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान विधायक के कपड़े भी फट गए। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। नन्द किशोर गुर्जर ने भी गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर व प्रदेश के मुख्य सचिव पर आरोप लगाए।

संगम विहार में राम कलश यात्रा निकाली जा रही थी। जब पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ गया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है। साथ ही विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस को चेतावनी देते हैं कोई उन्हें रोक कर दिखाए। इस वीडियो में नंद किशोर गुर्जर कह रहे हैं, चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस तेरी मां ने दूध पिलाया है तो इस कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना तेरी गोलियां होंगी तो हमारे सीने होंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि 28 मार्च तक वह कथा में रहेंगे। इसके बाद वह अगला कदम उठाएंगे।

वहीं एसीपी अजय कुमार सिंह ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हितेश गुर्जर पुत्र नन्द किशोर गुर्जर द्वारा आज 20 मार्च को गैर परम्परागत जुलुस निकाले जाने का कार्यक्रम है । इस सूचना पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर द्वारा रात्रि में ही हितेश गुर्जर के मोबाइल पर दो बार एवं उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार फोन मिलाकर वार्ता करने का प्रयास किया गया । परन्तु फोन रिसिव न होने के कारण वार्ता नहीं हो पाई। आज प्रातः सुबह 07 बजकर 52 बजे थाना प्रभारी ने हितेश गुर्जर को एवं 7 बजकर 56 मिनट एवं 08 बजकर 20 मिनट पर उनके पिता नन्द किशोर गुर्जर से वार्ता करके तथा मेरे द्वारा भी प्रातः 08 बजे श्री नन्द किशोर गुर्जर से वार्ता करके उक्त गैर परम्परागत जुलुस जिसके सम्बन्ध में न तो अनुमति प्राप्त की गई है और न तो अनुमति प्राप्त करने का आवेदन किया गया है । अतः उक्त जुलुस को निकालने से मना किया गया । परन्तु इसके वावजूद उन लोगों द्वारा पुलिस के साथ धक्कामुक्की करके आज जुलुस निकाला गया । इस सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली