Thursday, 20 March, 2025
राजौरी में वीरता पुरस्कार विजेता द्वारा प्रेरक वार्ता का आयोजन किया
जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। युवा छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में भारतीय सेना ने राजौरी के समोटे में वीरता पुरस्कार विजेता द्वारा प्रेरक वार्ता का आयोजन किया। सम्मानित सैनिक ने बहादुरी औ
राजौरी में वीरता पुरस्कार विजेता द्वारा प्रेरक वार्ता का आयोजन किया


जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। युवा छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में भारतीय सेना ने राजौरी के समोटे में वीरता पुरस्कार विजेता द्वारा प्रेरक वार्ता का आयोजन किया। सम्मानित सैनिक ने बहादुरी और अटूट वीरता के अपने पहले अनुभव साझा किए, राष्ट्र की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के कर्मियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और साहस की कहानियाँ सुनाईं। उनकी यात्रा और जीवन के अनुभवों ने छात्रों को गहराई से प्रभावित किया, उन्हें कड़ी मेहनत करने, चुनौतियों पर काबू पाने और सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में 46 छात्रों (30 लड़के और 16 लड़कियाँ) और एचएसएस, समोटे के दो शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संवादात्मक सत्र ने युवा उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करते हुए गहरा प्रभाव छोड़ा। छात्रों और शिक्षकों ने युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली ऐसी सार्थक पहल के आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा