Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इससे पहले 32 आईपीएस का स्थानांतरण हुआ था।
तबादले के क्रम में अंजली शर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है। शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, आदित्य को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा, कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद, अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। किरन यादव द्वितीय को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, अमृत जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़, अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा अमरेंद्र सिंह को एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, रल्लापल्ली वसंध कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ, डा. अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, पुष्कर वर्मा को एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।
अरुण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया। आईपीएस व्योम बिंदल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर और भंवरे दीक्षा अरुण को एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर में नवीन तैनाती दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक