Wednesday, 19 March, 2025
कानपुर से दिल्ली के लिए शहर को मिले दो अतिरिक्त ट्रेन : सांसद
--लोकसभा सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने उठाया मुद्दा कानपुर, 18 मार्च (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों में से एक है। जहां रोजाना सैकड़ो ट्रेनों के जरिये हजारों यात्री सफर करते हैं। साथ ही औद्योगिक नगरी के नाम से विश्ववि
लोकसभा सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी


--लोकसभा सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने उठाया मुद्दा

कानपुर, 18 मार्च (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों में से एक है। जहां रोजाना सैकड़ो ट्रेनों के जरिये हजारों यात्री सफर करते हैं। साथ ही औद्योगिक नगरी के नाम से विश्वविख्यात इस शहर के व्यापारी राजधानी दिल्ली का रुख करते हैं। जिनकी सुविधा के लिए चलाई जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस से व्यापारियों को बेहद राहत है। लेकिन बढ़ती यात्रियों की संख्याओं के चलते यहां पर दो अतिरतिक्त ट्रेनों की आवश्यकता है। जो कानपुर फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक का सीधा सफ़र तय कर सके। यह प्रस्ताव कानपुर लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री के समक्ष रखा।

कानपुर लोकसभा से सांसद रमेश अवस्थी विकास कार्यों और शहर के तमाम मुद्दों को लेकर लोकसभा में आवाज उठा रहे हैं। ऐसे संसद सत्र के दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बताते हुए रेलवे का स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने रेलवे की सराहना करते हुए कहा कि महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए रेलवे का भी अहम योगदान रहा है। जो रेलवे द्वारा महाकुम्भ में दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है। उसके लिए भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व उनका मंत्रालय प्रशंशा का पात्र है। रेल मंत्रालय द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बनाने की ओर अग्रसर करता है।

औद्योगिक राजधानी कानपुर का व्यापारी राजधानी दिल्ली का रुख करता है। जिसे देखते हुए रेलवे की ओर से रोजाना कानपुर-दिल्ली के लिए श्रमशक्ति एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है। लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से इन ट्रेनों में लोड बढ़ रहा है। इसलिए सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष दो अतिरिक्त ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव रखा। जो कानपुर फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक का सीधा सफ़र तय कर सके। ताकि व्यपारियों के साथ-साथ आम जनमानस को राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप