Wednesday, 19 March, 2025
26 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम की संभावना
श्रीनगर, 18 मार्च (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 26 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम की संभावना जताई है जबकि 19 मार्च की रात को उत्तरी कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 28 मार्च तक
26 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम की संभावना


श्रीनगर, 18 मार्च (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 26 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम की संभावना जताई है जबकि 19 मार्च की रात को उत्तरी कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 28 मार्च तक छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 29 से 31 मार्च तक मौसम फिर से शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वानुमान के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र ने यात्रियों और पर्यटकों को प्रशासनिक और यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी है जबकि किसानों को अपने कृषि कार्यों को जारी रखने की सलाह दी जाती है। लोगों को भी ढलान वाले और हिमस्खलन वाले क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता