भारत और न्यूजीलैंड 60 दिनों में करेंगे एफटीए
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। भारत और न्यूजीलैंड का लक्ष्य अगले 60 दिनों में सभी मुद्दों को शामिल करते हुए एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करना है। भारत-न्यूजीलैंड ने मंगलवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा नई द
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वाणिज्यो मंत्री पीयूष गोयल


न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन


वाणिज्यै मंत्री पीयूष गोयल


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। भारत और न्यूजीलैंड का लक्ष्य अगले 60 दिनों में सभी मुद्दों को शामिल करते हुए एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करना है। भारत-न्यूजीलैंड ने मंगलवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा नई दिल्‍ली के होटल आईटीसी मौर्या में आयोजित 'भारत-न्यूजीलैंड आर्थिक मंच' कार्यक्रम के अवसर पर यह प्रतिबद्धता जताई।

फिक्की की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि वह 60 दिनों के भीतर समझौते की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रस्तावित समझौते से द्विपक्षीय व्यापार 10 साल में मौजूदा 1.75 अरब डॉलर से 10 गुना बढ़ सकता है। इसके साथ ही कृषि उत्पादों, फार्मा, महत्वपूर्ण खनिजों और पर्यटन में व्यापार का विस्तार हो सकता है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर रिकॉर्ड 60 दिनों में हस्ताक्षर करने की महत्वाकांक्षी योजना का समर्थन करते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह इसे उतनी ही तेजी से, शायद उससे भी तेज करने की आकांक्षा रखेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि भारत मात्र 90 दिनों में संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकेगा।

फिक्की द्वारा आयोजित 'भारत-न्यूजीलैंड आर्थिक मंच' के कार्यक्रम के अवसर पर पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, हम (भारत-न्यूजीलैंड) दो महत्वाकांक्षी मित्र हैं, जो सहयोग की भावना से एक दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान करते हुए मिलकर काम कर रहे हैं।” गोयल ने कहा कि हम इसे उतनी ही तेजी से, शायद उससे भी तेजी से करने की आशा रखते हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैक्ले भी उनके साथ थे।

इससे पहले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि सरकार और राजनेता के रूप में हम परिचालन प्रणाली स्थापित कर सकते हैं और व्यवसायियों के लिए एक ऐसा माहौल बना सकते हैं, जहां वे आगे आ सकें और अवसरों के साथ-साथ विकास भी कर सकें। उन्‍होंने कहा कि हमें नए क्षेत्रों और नए अवसरों के बारे में सोचना जारी रखने की आवश्यकता है जहां हमें वास्तविक लाभ हो।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री 16 मार्च से 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर