मुस्लिम धर्म अपना चुके रामपुर के एक हिंदू परिवार का कराया गया शुद्धिकरण
संगरूर से आए रामकुमार धर्मायज्ञा ने हिन्दू रीति रिवाज से अमनपाल के परिवार का किया शुद्धीकरण
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने मुस्लिम धर्म अपना चुके रामपुर के एक हिंदू परिवार का कराया शुद्धिकरण


मुरादाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने सोमवार को मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बने रामपुर के एक हिंदू परिवार का शुद्धिकरण कराया।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय मुख्य संचालक लल्ला बाबू द्रविड़ ने बताया कि जिला रामपुर के थाना सैफनी के ग्राम फजुल्लाबाद पटट्टी निवासी अमनपाल बाल्मीकि के परिवार को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिये मजबूर किया गया था। उसके बाद उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। यहां तक की अमनपाल ने अपने दो बेटों के खतने भी करा दिए थे। उनका बड़ा लड़का 12 वर्ष तथ छोटा लडका 18 माह का था। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के उत्तर प्रदेश के प्रभारी राबर्ट चौधरी ने बताया कि अमनपाल वाल्मीकि के परिवार को पुनः वाल्मीकि हिन्दू बनाने के लिये संगठन द्वारा अथक प्रयास किया गया था। आज संगरूर से आए भावधस के रामकुमार धर्मायज्ञा ने हिन्दू रीति रिवाज से अमनपाल के परिवार का शुद्धीकरण किया। इस दौरान कई जिलों से भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर संगठन के विस्तार के लिये कुछ नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल