Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 17 मार्च (हि.स.)। ढाई माह पूर्व सल्फास खाकर जान देने वाले युवक ने मरने के पूर्व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करके पत्नी एवं सास को दोषी ठहराया था। मृतक के भाई ने पत्नी एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा निवासी कल्लू भुर्जी ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खा लिया था। इसका उसने मरने के पूर्व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करके पत्नी एवं सास को दोषी ठहराया था। मृतक के भाई संतोष कुमार ने पत्नी मुस्कान, सास गीता देवी को नामजद करके मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुस्कान को टेढ़ा गांव के समीप से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। एसआई निशांत दुबे ने सोमवार को बताया कि आरोपी गांव से फरार होने की फिराक में थी। तभी उसे दबोच लिया गया। सास अभी भी फरार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा