युवाओं में असीम ऊर्जा, आवश्यकता है उसे रचनात्मक दिशा में लगाने की: पूनम मौर्य
- जिला पंचायत अध्यक्ष ने 16वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का किया उद्घाटन वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने सोमवार को 16 वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंचक्रोशी सोना तालाब स्थित एक विद्याल
7cf04303863853674cfcd6184e3276dd_1313833429.jpg


- जिला पंचायत अध्यक्ष ने 16वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का किया उद्घाटन

वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने सोमवार को 16 वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंचक्रोशी सोना तालाब स्थित एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कंधमाल ओडिशा, बालाघाट मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ के कांकेर,दंतेवाड़ा,सुकमा से आये आदिवासी समुदाय के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक दूसरे की संस्कृति जानने, वेश भूषा, विचार का आदान प्रदान के उद्देश्य से किया गया है । भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है। युवाओं में असीम ऊर्जा होती है आवश्यकता है उसे रचनात्मक दिशा में लगाने की। उन्होंने कहा कि हार जीत तो जीवन में होती रहती है। सफलता उसी को मिलती है चुनौतियों का डट कर मुकाबला करता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सपना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का देखा है उसे युवा अवश्य पूरा करेंगे। विशिष्ट अतिथि रोहनिया के अपनादल एस विधायक सुनील पटेल ने कहा कि युवा भारत के भविष्य है। आप सब एक दूसरे की संस्कृति से जुड़े और उनके बारे में जाने। युवा प्रत्येक समुदाय के लोगों से जुड़े और उनके संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल करें। जब यहाँ से आप लोग वापस अपने समुदाय में जाये तो यहां के अनुभव को सांझा करे । हम सबको निरंतर एक दूसरे से सीखना चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र , माय भारत वाराणसी ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त पहल पर हो रहे आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक माहे आलम ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए युवाओं को सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया। एपीएस सुभाष प्रजापति ने भी युवाओं को कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत गीत छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा की बालिकाओं ने और लोक नृत्य बालाघाट की टीम ने प्रस्तुत किया। इस 16 में जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी एवं उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बीएसएफ के 20 स्कॉर्ट आए हैं।

उद्घाटन के अवसर पर वाराणसी के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू,भदोही के जिला युवा अधिकारी रामगोपाल आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी