Tuesday, 18 March, 2025
फरीदाबाद : कंपनी के ड्राइवर ही निकले पैसे छीनने के आरोपी, तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। कंपनी ड्राईवर से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को कंपनी के ड्राईवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अवनीश तिव
लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित


फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। कंपनी ड्राईवर से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को कंपनी के ड्राईवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अवनीश तिवारी निवासी उत्तरप्रदेश ने सीकरी पुलिस चौकी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर तैनात है इस कंपनी के वेयरहाउस से अलग-अलग जगह सामान लोड होकर जाता हैं। बिल के अनुसार सभी गाडिय़ों के चालक वेयरहाउस में शाम को कंपनी के कैशियर को कैश जमा कराते है, 13 मार्च को रात्रि ड्राईवर आकाश अपनी गाड़ी ऑफिस के सामने खड़ी करके रुपए जमा कराने के लिए जा रहा था तभी दो नकाबपोश लडक़े मोटरसाइकिल पर आए और आकाश के हाथ से एक लाख 22 हजार 200 रुपए छीन कर भाग गए। जिसके बाद आकाश ने मुझे सारी बात बताई, जिस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर- 58 में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। सिकरोना की टीम ने मामले में शामिल तीन आरोपी आकाश निवासी पलवल को प्याली मोड़ सीकरी से, आरोपी मोहन निवासी बिहार व दीपक निवासी गौतमबुद्ध नगर को प्याली मोड़ से गिरफ्तार किया है।

आरोपी आकाश वासी पलवल से वारदात के दौरान छीने गए पैसों में से तीस हजार रुपए बरामद किए। जिसकी पूछताछ व निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य मोहन व दीपक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में सामने आया कि तीनों उसी कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करते है। उनके पास होली के त्यौहार के लिए पैसे नहीं थे, जिस पर तीनों आरोपियों ने मिलकर वारदात की योजना बनाई। आगे पूछताछ में बताया कि योजना के अनुसार मोहन सबसे पहले खाली गाडी लेकर ऑफिस पहुंचा। जिसके बाद वह तुरंत कंपनी से निकल कर दीपक से मिला तथा दोनों चेहरे पर नकाब बांधकर कंपनी के ऑफिस पहुंचे। जहां से वो दोनों, आकाश से पैसे छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की साजिश का भांडाफोड किया है, आरोपी आकाश को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया, वहीं आरोपी मोहन व दीपक को आगामी पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर