Monday, 17 March, 2025
परिवहन विभाग की विशेष पहल फेस बुक पेज किया लांच, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर है उपलब्ध
आम जनमानस विभाग की ले सकता है जानकारी, अपनी समस्याओं का कर सकते हैं निदान
परिवहन विभाग की विशेष पहल फेस बुक पेज किया लांच, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर है उपलब्ध ,फोटो अशोक कुमार श्रीवास्तव


जौनपुर ,17 मार्च (हि.स.)। उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आम जन मानस को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पहल पर फेस बुक पेज विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है,जिस पर विभाग की सभी योजनाओं और कामों की जानकारी उपलब्ध है।लोग इस फेस बुक पेज का उपयोग कर अपने आप विभाग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस संबंध में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए संभागीय परिवहन निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग ने जनसाधारण तक आसानी से पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का एक प्लेटफार्म तैयार किया है। जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया गया है। जिसका क्यू आर कोड भी ऑफिस के बाहर लगा दिया गया है जिससे आम जनता उसे अपनी समस्याएं भी हमें अवगत करा सकते हैं और विभाग के जो अपडेट हों, उसे देख सकते हैं। इसमें कोई जन शिकायत नहीं दर्ज होगी। उसके लिए अलग से प्लेटफार्म बढ़ाया गया है। इस पोर्टल पेज के माध्यम से विभाग द्वारा क्या नया अपडेट किया जा रहा है, इसकी सूचना आप सभी को मिलती रहे। वहीं विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसा नहीं है, सभी 48 व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं । किसी को ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है । विभाग में कोई पैसा जमा नहीं करना है।ऐसे में भ्रष्टाचार की बात कहां से आती है, पहले कुछ इस तरह की बातें थीं, जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई है। कुछ बिचौलिए इस तरह का काम करते हैं। इसकी सूचना भी मेरे पास भी आई है। सड़क सुरक्षा की सार्थकता के प्रति एक शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है, जिससे कहीं कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ लिखित में शिकायत प्राप्त की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव