पानबाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइलों के साथ दो को दबोचा
गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। पानबाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइलों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में छापेमारी कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की
पानबाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोरी के मोबाइलों के साथ दो आरोपितों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। पानबाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइलों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में छापेमारी कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोफिदुल इस्लाम (24) और मीर मोहम्मद अली के रूप में हुई है।

उनके कब्जे से चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें एक सैमसंग फोन, एक इनफिनिक्स फोन, दो एमआई फोन, एक नीले रंग का रियलमी फोन और दो मोटोरोला फोन शामिल हैं। असम पुलिस के सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश