Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 17 मार्च (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसपर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया।
जनकारी के अनुसार दिनांक एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच और एसएचओ राजबाग इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़हीन स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति नजीर अहमद पुत्र हाकिम दीन निवासी बाथलचक तहसील मढ़हीन जिला कठुआ को गिरफ्तार किया, जो एक आदतन अपराधी है और विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल है। जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ डोजियर तैयार किया गया और उसे लोक सुरक्षा अधिनियम-1978 (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया। तदनुसार जिला मजिस्ट्रेट कठुआ ने लोक सुरक्षा अधिनियम 1978 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया। वारंट को आज निष्पादित किया गया है और उसकी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय कोट भलवाल जेल जम्मू में भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया