Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 17 मार्च (हि.स.)। डोगरा लॉ कॉलेज ने स्वायत्तता प्राप्त करने के बाद अपनी गवर्निंग बॉडी की पहली मीटिंग आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क ने की। उन्होंने सदस्यों का स्वागत किया और स्वायत्तता में निर्बाध संक्रमण सुनिश्चित करने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। विचार-विमर्श के दौरान जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अशोक आइमा ने अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए अध्ययन बोर्ड में प्रख्यात कानूनी शिक्षाविदों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बाजार की मांगों के अनुरूप नए कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। जम्मू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज शर्मा ने कॉलेज को बधाई दी और छात्रों के पेशेवर विकास के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य चर्चा गवर्निंग बॉडी की भूमिकाओं को परिभाषित करने, यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार समितियों का गठन करने और नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने के इर्द-गिर्द घूमती रही। निकाय ने अकादमिक परिषद, अध्ययन बोर्ड और वित्त समिति के लिए नामांकन को मंजूरी दी, साथ ही आगे के मूल्यांकन के लिए प्रस्तावित शैक्षणिक कार्यक्रमों को भी मंजूरी दी। इस बैठक में डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट और डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के कई प्रतिष्ठित सदस्यों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा