चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार
गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। दिसपुर पुलिस ने खानापाड़ा इलाके में छापेमारी कर चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बैटरी और दो रिंच बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हाबेल अली (35)
दिसपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच चोरी के आरोपितों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। दिसपुर पुलिस ने खानापाड़ा इलाके में छापेमारी कर चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बैटरी और दो रिंच बरामद किए हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हाबेल अली (35), जाकिर हुसैन (18), अवतार सिंह (30), चंदन शर्मा (18) और दीपक ब्रह्म (33) के रूप में हुई है। सभी आरोपित अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं और चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। असम पुलिस के सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश