गाजियाबाद में मार्च माह के अंत तक नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर होगा तैयार
-निराश्रित श्वानो का वार्ड वार बध्याकरण करेगा निगम: नगर आयुक्त गाजियाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। आवारा कुत्तों से परेशान शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। गाजियाबाद नगर निगम का नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर इसी माह के अंत में बन कर तैयार हो जाएगा ताकि
सांकेतिक फोटो


-निराश्रित श्वानो का वार्ड वार बध्याकरण करेगा निगम: नगर आयुक्त

गाजियाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। आवारा कुत्तों से परेशान शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। गाजियाबाद नगर निगम का नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर इसी माह के अंत में बन कर तैयार हो जाएगा ताकि आवारा कुत्तों का बध्याकरण किया जा सके।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि निराश्रित श्वानो (कुत्तों)की संख्या को नियंत्रित करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार कार्यवाही को बढ़ा रहा है प्रतिदिन नंदग्राम स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में 20 से 25 निराश्रित श्वानों का बध्याकरण की कार्यवाही विभाग कर रहा है।। आवश्यकता को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कैला भट्टा नये बस अड्डे के पीछे बनाई जा रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को भी गति दी जा रही है। मार्च माह के अंत में नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार हो जाएगा जिसकी क्षमता 40 निराश्रित श्वान प्रतिदिन की है जिससे शहर वासियों को लाभ मिलेगाl

नगर आयुक्त ने बताया कि कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के क्रम में जहां से निराश्रित श्वानों को उठाया जाता है वहीं छोड़ने का नियम है। जिसके क्रम में गाजियाबाद नगर निगम कार्य कर रहा है, 2013 से अब तक लगभग 36944 निराश्रित श्वानों का स्टेरलाइजेशन किया जा चुका है। जबकि सर्वे का आंकडा लगभग 55 से 60 हजार है 2024 मे 6369 को ऑप्रेट किया जा चुका है। जिसको इस बार दोगुना करने की तैयारी विभाग की है। जिसमें मार्च माह के अंत में गाजियाबाद का दूसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर जो की नये बस अड्डे के समीप बन रहा है। पूर्ण हो जाएगा, जिसमें 40 निराश्रित श्वानों को प्रतिदिन ऑपरेट किया जाएगा। इसी प्रकार सिद्धार्थ विहार में बन रहे एनिमल कंट्रोल बस सेंटर को भी तेजी दी जा रही है, जिसकी क्षमता 50 निराश्रित श्वानों को ऑपरेट करने की रहेगी तैयारी चल रही है। इस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम 2025 में अधिक से अधिक संख्या में निराश्रित श्वानों का स्टेरलाइजेशन करने में कामयाब रहेगाl

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर अनुज ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम निराश्रित श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में तीनों एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर द्वारा सितंबर माह के अंत में प्रतिदिन 100 से अधिक निराश्रित श्वानों के बध्याकरण की करवाई सरलता से की जा सकेगी, शहर वासियों को लाभ होगा, वसुंधरा के कई वार्ड के अंदर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए तीनों एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर से वार्ड वार अभियान चलाकर निराश्रित श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने का कार्य किया जाएगाl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली