Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग स्थित पंचकुईया रोड के एक स्कूल में उप-प्रधानाचार्य और एक अन्य स्टाफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप स्कूल के ही कुछ छात्रों पर लगा है। आरोप है कि इन लोगों ने एक बाहरी लड़के को हॉस्टल में रखने की बात की थी। मना करने पर आरोपियों ने कमरे में बंद कर दोनों की पिटाई की। इतना ही नहीं मारपीट के बाद बाहर से ताला लगाकर सभी मौके से भाग गए। उप-प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस से की। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला काटकर उप-प्रधानाचार्य को बाहर निकाला। बाद में उनको अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रमेश कुमार (48)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ उत्तम नगर में रहते हैं। वह पंचकुईया रोड के अंध विद्यालय में उप-प्रधानाचार्य हैं। 12 मार्च को वह स्कूल के दफ्तर में एक सहायक शिक्षक के साथ बैठकर परीक्षा के पेपर तैयार कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच हॉस्टल वार्डन कुछ छात्रों के साथ वहां आया। उन्होंने एक लड़के का नाम लेते हुए कहा कि इसको हॉस्टल में रखने की इजाजत दे दें। रमेश द्वारा मना करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी