Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चराइदेव (असम), 16 मार्च (हि.स.)। असम के चराइदेव जिले के मथुरापुर में एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा बिचानगर में हुआ, जहां तेज रफ्तार वाहन ने नियंत्रण खोकर एक बाइक को टक्कर मार दी। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय जयंत कुर्मी के रूप में हुई है।
हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चराइदेव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना में शामिल वाहन (एएस- 04 एएच 1873) चराइदेव जिला संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक का बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश