Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बारामुला, 16 मार्च (हि.स.)। ड्रग तस्करी के खतरे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस ने बारामुल्ला और बडगाम में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए।
डीपीएल बारामुल्ला के पास कंठबाग में स्थापित एक चेकपॉइंट पर एक पुलिस पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका जिन्होंने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें चतुराई से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 100 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। उनकी पहचान जाविद अहमद शेख पुत्र अब्दुल मजीद शेख और समीर अहमद शेख पुत्र मोहम्मद सुभान शेख के रूप में हुई है, दोनों ख्वाजाबाग बारामुल्ला के निवासी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां वे हिरासत में हैं।
इसी तरह बडगाम में पुलिस स्टेशन खानसाहिब की एक पुलिस पार्टी ने बुगरू क्रॉसिंग पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर एक स्कूटी को रोका जिसका पंजीकरण नंबर जेके 04-5815 था। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार से हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया जिसकी पहचान आदिल शौकत खान पुत्र शौकत अहमद खान निवासी नीलसर मोहल्ला ववूरा बारामुल्ला ए/पी ओमपोरा बडगाम के रूप में हुई। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।
तदनुसार संबंधित पुलिस थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह