Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--पथराव व फायरिंग से थर्राया पूरा क्षेत्र
झांसी, 16 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीजेपी नेता के घर बड़ा हमला किया गया। करीब दर्जनों बदमाशों ने धावा बोलते हुए फायर झोंके, गुम्मे बरसाए। दिन के उजाले में भी बेखौफ बदमाशों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए जमकर फायरिंग की। जब तक सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक दहशतगर्द हमलावर भाग निकले।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजे खां खिड़की मोहल्ले में उस वक्त हर कोई कांप गया जब दो दर्जन से अधिक नकाबपोश हमलावरों ने बीजेपी नेता के घर हमला बोल दिया। हमला करते हुए उन्होंने फायरिंग और पथराव किया। कई राउंड फायरिंग से पूरा इलाका हिल गया, दहशत फैल गई। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त बीजेपी नेता नरेन्द्र कुशवाहा घर पर नहीं थे। बाजार गए थे। घर पर उनकी पत्नी और एक साल की बच्ची थी। बीजेपी नेता की पत्नी अनीता कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे नकाबपोश करीब दो दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पथराव करने लगे। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद उन्होंने जमकर फायरिंग की।
इस संबंध में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पथराव व फायरिंग हुई है। मामले में पड़ताल की जा रही है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया