Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—भंडारा में महामंडलेश्वर,महंत,सभापति भी हुए शामिल
वाराणसी,16 मार्च (हि.स.)। बैजनत्था स्थित जूना अखाड़े के जपेश्वर महादेव मठ में रविवार को संतों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में अखाड़े के महामंडलेश्वर,महंत,सभापति सहित नागा साधुओं ने भी भाग लिया। प्रयागराज महाकुंभ के तीन अमृत स्नान के बाद काशी में डेरा जमाए नागा संत रविवार काे मठ में आयोजित भंडारे में शामिल हुए। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक और वर्तमान सभापति के देखरेख में भंडारा 18 मार्च तक अनवरत चलेगा। काशी सुमेरूपीठ के पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि मठ में देश के तमाम महामंडलेश्वर एकत्रित हुए हैं। इसमें नेपाल से भी मंडलेश्वर संत आए हुए हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी