पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे परिवार संग बासुकीनाथ धाम में मत्था टेका
दुमका, 16 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चैत माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रविवार को तीर्थ नगरी बासुकीनाथ धाम सपरिवार पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पैतृक पंडा के मौजूदगी में विद्वान वैदिक पंडितों संग पूरे विधि विधान के साथ षोड्षोपचार वि
परिवार संग पूजा-अर्चना करते पूर्व सीएम रघुवर दास


दुमका, 16 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चैत माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रविवार को तीर्थ नगरी बासुकीनाथ धाम सपरिवार पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पैतृक पंडा के मौजूदगी में विद्वान वैदिक पंडितों संग पूरे विधि विधान के साथ षोड्षोपचार विधि-विधान से फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया।

भोलेनाथ को जल चढ़ाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने माता पार्वती, काली एवं बगलामुखी की पूजा-अर्चना किया। इसके बाद बाबा बासुकीनाथ सहित मंदिर में मौजूद समस्त देवी देवताओं की पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ आरती की। आरती के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित उनके परिवार ने बाबा बासुकीनाथ को नमन कर आत्मिक सुख-शांति का आशीर्वाद एवं समस्त झारखंड वासियों के लिए मंगल कामना किया।

रघुवर दास को बाबा बासुकीनाथ का फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान जमशेदपुर(पूर्व) से भाजपा विधायक बनी उनकी पुत्रवधू पूर्णिमा दास अपने पति ललित दास के साथ नजर आई। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व राज्यसभा सदस्य अभयकांत प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल, नगर अध्यक्ष बासुकीनाथ शैलेश राव, संदीप पांडे, स्वरूप सिन्हा, कार्तिक राव, जय किशोर साह, पूनम देवी, नरेश पंडा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

जरमुंडी विधायक के भाभी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए रघुवर दास

जिला के जरमुंडी भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर की बड़ी भाभी चंद्रप्रभा देवी के श्राद्ध कर्म में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक देवेंद्र कुंवर के निजी आवास पर रविवार को पहुंचे। विधायक कुवंर ने पूर्व मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत के बाद दास ने दिवंगत चंद्रप्रभा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके गांव नोनीहाट में बड़ी संख्या नेता और अधिकारियों सहित लोगों का जमावड़ा लगा रहा। श्राद्धकर्म में पहुंचे लोगों ने दिवंगत को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्राद्धकर्म को लेकर नोनीहाट महल में दोपहर 11 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू रहा। मौके पर विधायक की पुत्री मीनू कुमारी, मिथलेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार