बलरामपुर: मानसिक रूप से विक्षिप्त लापता महिला का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव शनिवार को जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार
लापता महिला का मिला शव।


लापता


फॉरेंसिक टीम।


बलरामपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव शनिवार को जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी। आज फॉरेंसिक और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुषमा रवि, (50 वर्ष) 7 मार्च को अपने घर से निकली। जिसके बाद वापस नहीं लौटी। पूरे दिन परिजनों ने महिला की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर दूसरे दिन 8 मार्च को थाने में शिकायत पर राजपुर पुलिस ने मिसिंग केस दर्ज कर महिला की तलाशी में जुट गई। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। घर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेवतपुर जंगल में शनिवार को महिला का शव क्षत-विक्षत हालत मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दी। जहां पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

आज रविवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और उनकी टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। डेड बॉडी के साथ फांसी का फंदा भी मिला था और एक पेड़ का डाल भी टूटा हुआ था। बॉडी नीचे गिरने के कारण जंगली जानवरों ने आहार बनाया ,जिसके कारण शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

आगे उन्होंने बताया कि महिला पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थीं और उसका इलाज चल रहा था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई को जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय