Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। गाड़ी खड़ी और कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। अलग-अलग हुए दो झगड़ों में पुलिस ने आज 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेडी का है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार कुमार ने बताया कि ग्राम लिब्बरहेड़ी में दो झगड़े की सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस बल मौके पहुंचा। जानकारी करने पर पता लगा कि झगड़ा कूड़ा डालने को लेकर तथा दूसरा झगड़ा गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ है। पुलिस टीम ने आपस मे झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु वे नहीं माने। मौके पर शान्ति भंग होने के चलते पुलिस ने 14 आरोपितों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों के नाम शाकिर अंसारी, अंसारी, फरमा, सलमान, आसिफ, नावेद, शहीद, अहसान, निवासीगण ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर व ओसामा निवासी मोहल्ला टोली मंगलौर बताए गए हैं, जो कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में गिरफ्तार हुए हैं। वहीं पंकज कुमार, विकास, सुशान्त, राजन, आदित्य, मनीष निवासी ग्राम लिब्बरहेडी मंगलौर गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपस में झगड़े थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला