Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,15 मार्च (हि.स.)। जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहांवृत गांव के पास आम के पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है,कि युवक की हत्या करके उसके शव को आम के पेड़ से बदमाशों ने लटका दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मचा है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमवारी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है।परिजनो के अनुसार मृतक अपने ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था।परिजनो का आरोप है,कि बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसके ही शर्ट को फाड़कर उससे फंदा बनाकार लटका दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मुजफ्फरपुर के जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करमवारी गांव के रामएकवाल भगत का 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था।जो मुजफ्फरपुर के डेराचौक पर हार्डवेयर की दुकान चलाता था। विकास अपने घर से कुछ लोगों के साथ अपने ससुराल मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव के लिए निकला था। लेकिन रात तक वह ससुराल नहीं पहुंचा। मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार को बंटवारे को लेकर घर में विवाद हुआ था। जिसके बाद विकास घर से बाइक लेकर ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले तहकीकात में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार