बेकाबू बाइक खाई में गिरी, वृद्ध की मौत, दो घायल
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र की सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत नूनौटी गांव के पूर्वा कोदवारी में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई
प्रतिकात्मक फोटो


मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र की सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत नूनौटी गांव के पूर्वा कोदवारी में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए।

9 वर्षीय शिवम पुत्र महेश अपने परिजन के साथ दवा कराने नूनौटी गया था । दवा लेकर जब वह घर लौट रहा था, तभी कोदवारी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

दुर्घटना में बाइक चला रहे 30 वर्षीय कमलेश और पीछे बैठे 9 वर्षीय शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 60 वर्षीय मुन्ना पुत्र स्व. बचऊ की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ भिजवाया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

हादसे से गांव में शोक की लहर

इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के उस हिस्से पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा