जींद : निरंकार मंदिर के महंत से 20 लाख की चौथ मांगी
दो दिन में राशि न देने पर जान से मारने की धमकी
जींद : निरंकार मंदिर के महंत से 20 लाख की चौथ मांगी


जींद, 15 मार्च (हि.स.)। गांव खरकरामजी स्थित मंदिर के महंत को धमकी देकर 20 लख रुपये की चौथ मांगने पर सदर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ चौथ मांगने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खरकरामजी निरंकार मंदिर के महंत सुखबीर दास ने शनिवार को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक माह पहले गांव बिघाना निवासी सचिन मंदिर में आया था और चौथ मांगने लगा। जिस पर उसने चौथ देने से मना कर दिया था। 13 मार्च को वह मंदिर में सेवा पर लगा हुआ था। इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने युवक ने खुद को सचिन बिटाना बताते हुए कहने लगा कि अब तक मेरा काम नही किया है।

अगर एक सप्ताह में उसका काम नही किया गया तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। 14 मार्च शाम को फिर से उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई और कहा कि मैं सचिन बिटाना बोल रहा हूं। अगर दो दिन के अंदर 20 लख रुपये नही दिए तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। साथ ही आरोपित ने उसको भद्दी गालियां भी दी। सदर थाना पुलिस ने महंत सुखबीर दास की शिकायत पर आरोपित सचिन बिटाना के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को जानकारी देते हुए सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर के महंत ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा