रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने मोर्चरी हाउस भेजा
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर माफी गांव के पास गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकि
प्रतिकात्मक फोटो


मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर माफी गांव के पास गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन मृत व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। घटना जिवनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर पोल नंबर 681/29 के पास हुई, जहां ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई थी।

थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए उसे कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा