Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने
जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें महत्वपूर्ण सुराग मिले जिससे आरोपियों को काबू
करने में मदद मिली। यह घटना
नौ मार्च की बताई गई है। मकान मालिक संजय ने 10 मार्च को थाना शहर सोनीपत में शिकायत
दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था। घर पर लगे सीसीटीवी
कैमरे की फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि दोपहर को दो व्यक्ति उनके घर के गेट पर
पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति घर में घुसकर सिलेंडर ले गया, जबकि दूसरा बाहर निगरानी
करता रहा।
पुलिस
द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संदीप निवासी सांदल खुर्द और शिवम उर्फ
गंजा निवासी गन्नौर के रूप में हुई है। शिकायत
मिलने के बाद थाना शहर सोनीपत की जांच टीम ने मुख्य सिपाही रविंदर के नेतृत्व में कार्रवाई
करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किया गया गैस सिलेंडर
बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए। जहां
से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना