पुलिस कर्मियाें ने खेली हाेली, पुलिस लाइन में जमकर चला रंग
झांसी, 15 मार्च (हि.स.)। सनातन संस्कृति में सौहार्द के सबसे बड़े पर्व रंगोत्सव (हाेली) और मुस्लिम समुदाय के रमजान माह में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाद पुलिस ने शनिवार को जमकर होली खेली। झांसी पुलिस लाइन में अधिकारियों से लेकर पुल
होली खेलते जिलाधिकारी


झांसी, 15 मार्च (हि.स.)। सनातन संस्कृति में सौहार्द के सबसे बड़े पर्व रंगोत्सव (हाेली) और मुस्लिम समुदाय के रमजान माह में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाद पुलिस ने शनिवार को जमकर होली खेली। झांसी पुलिस लाइन में अधिकारियों से लेकर पुलिस के जवान फिल्मी गीताें की धुनों पर थिरकते नजर आए। इस दाैरान एक-दूसरे को रंग और गुलाल से डालते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।

पुलिस लाइन में एसएसपी सुधा सिंह की अगुवाई में सभी पुलिस कर्मियों ने अनुशासन में रहते हुए रंगों का पर्व हाेल मनाई। इस खुशी को कई गुना बढ़ाने के लिए कमिश्नर बिमल कुमार दुबे व जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी यहां आ पहुंचे। पुलिस लाइन में तैनात पुरुष और महिला सिपाहियाें ने एकत्र हाेकर होली खेली। सभी पुलिस जवानों ने भेदभाव भुलाते हुए एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। महिला पुलिस कर्मियों और पुरुष जवानों के लिए डांस करने के लिए अलग-अलग डीजे लगवाए गए थे, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी और सिपाहियों ने जमकर डांस किया। जिले के सभी 26 थानों में भी होली की धूम रही। अलग-अलग थानों में प्रभारियों के साथ पुलिस कर्मियाें ने रंगाें से सराबाेर हाेकर होली खेली।

एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके के होली संपन्न कराने के बाद आज जिले के पुलिस जवान होली खेल रहे हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वर्दी का जो दायित्व है वह हमारे जवानों ने शत प्रतिशत निभाया और अब होली खेली जा रही है। उन्हाेंने कहा कि ये सालों से चली आ रही परम्परा है। त्योहार के दूसरे दिन पुलिस कर्मी होली खेलती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया