Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चार माह की एक बच्ची के साथ बीस साल के युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपित को पोर्न देखने की लत है। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चूना भट्टा में काम करने वाले व्यक्ति के साथी युवक ने उसकी बेटी को हैवानियत का शिकार बनाया। धुलंडी के दिन भट्टे बंद थे। आरोपित ने बच्ची के पिता के साथ ही जमकर शराब पी। मौका लगते ही चार माह की बच्ची के साथ दरिंदगी कर दी। मां पड़ोस की झोंपड़ी में गई थी। बच्ची रोई तो पता चला। इसके तुरंत बाद मजदूरों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपित को दबोच लिया। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी भी घटना स्थल पर गए। बच्ची को लहूलुहान हालत में उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया। एसपी ने बताया कि आरोपित रोहित और बच्चे के पिता एक साथ ही चूने के भट्टे पर काम करते हैं। पुलिस ने आरोपित को रात को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग को दी गई है।
मोबाइल गैलरी में पोर्न वीडियो की भरमार
पुलिस ने आरोपित को पकडऩे के बाद रात को जब उससे पूछताछ की और उसका मोबाइल खंगाला तो उसकी गैलरी में पोर्न वीडियो भरे मिले। पुलिस ने जब उसे पकड़ा, तब भी नशे में था और पोर्न वीडियो ही देख रहा था। आरोपित को पोर्न देखने की लत है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत हरकत में आई। बोरुंदा थानाधिकारी फील्ड थे। उन्होंने तुरंत चूना भट्टा क्षेत्र में दबिश देनी शुरू की। आरोपित एक झोंपड़ी में मोबाइल देख रहा था। नशे की हालत में वह जगह छोड़ नहीं पाया।
पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
गत माह जोधपुर शहर में ही एक मजदूर परिवार की आठ माह की बच्ची को उसके मौसा ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। वह मौके से भाग गया था। पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ा था। इससे पहले गत वर्ष एक दर्जन ऐसे मामले शहर में सामने आए थे, जिनमें छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश