Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के बड़वासनी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एडीसी कार्यालय में कार्यरत चौकीदार की
मौत हो गई। यह हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से चौकीदार
की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर
थाना सोनीपत में दी शिकायत के अनुसार, मृतक के बेटे सन्नी ने बताया कि उसके पिता जगदीश
एडीसी कार्यालय सोनीपत में रात्रि चौकीदार थे, 14 मार्च की शाम अपनी बाइक से ड्यूटी
पर जा रहे थे। बड़वासनी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी
बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों
ने तुरंत घायल जगदीश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित
कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई सलिंदर और सिपाही सोमपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस
ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया
गया है और पुलिस वाहन व चालक की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना