Sunday, 16 March, 2025
मुख्यमंत्री ने किया मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ, 93 दिन तक चलेगा मेला
चंपावत, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को विधानसभा चंपावत के टनकपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने ठुलीगाड़ में मां पूर्णागिरि को नमन करते हुए कहा कि 93 दिन तक चलने वाले इस मेले में श्रद्
पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री धामी


पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री धामी


चंपावत, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को विधानसभा चंपावत के टनकपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने ठुलीगाड़ में मां पूर्णागिरि को नमन करते हुए कहा कि 93 दिन तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके पूरे प्रयास किए गए हैं ¹।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि मेला सिर्फ 3 महीने नहीं, पूरे वर्ष चले और देश के हर कोने से श्रद्धालु आएं और माता पूर्णागिरि के दर्शन करें। उन्होंने अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, ताकि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयासरत है।

उद्घाटन समारोह में रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा, जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, चंपावत भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा, एसपी अजय गणपति सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी