Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग युवक का शव घर के करीब बने एक झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी।
बताया जा रहा है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आज शनिवार दोपहर दो बजे होली त्योहार मनाने के लिए नाबालिग युवक घर से निकला था। घर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर बने एक झोपड़ी में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। त्योहार अब मातम में बदल गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर ली गई है। पुलिस जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय