Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस ने मुखिया समेत 13 लोगों को लिया हिरासत में
पूर्वी चंपारण,15 मार्च(हि.स.)। जिले में एक मुखिया के आवास पर खूनी होली खेली गई।जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद के चलते मुखिया के दरवाजे पर होली के अवसर पर आयोजित भोज में जमकर चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मुखिया सहित दर्जनो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत में शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।बताया गया कि बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय के घर पर होली का भोज चल रहा था,जहाँ पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक शिवपूजन राय के पुत्र रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया जगरनाथ राय समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है,जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना मुखिया जगरनाथ राय व पूर्व जिला पार्षद राजेन्द्र राय के बीच पूर्व के विवाद से जुड़ा है। होली के भोज के दौरान एकबार फिर दो पक्षों में फिर से झगड़ा हुआ,जो खूनी झड़प में बदल गया। जिसमे एक की मौत हो गई। पुलिस सभी पहलुओ पर जाँच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार