Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। गुजरात में होली-धुलेटी के त्योहार के दौरान 2 दिनों में विभिन्न हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि आग लगने से 3 लोगों की मौत हुई। आत्महत्या और डूबने की घटनाओं में 5 अन्य लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस साल धुलेटी 14 मार्च को मनाया गया, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को मनाया गया। धुलेटी के दिन 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को राज्य भर से 3485 केस मिले। इसमें ज्यादातर केस दुर्घटना, मारपीट, ऊंचाई से गिरने समेत पेट दर्द, श्वांस लेने में दिक्कत आदि मामले शामिल हैं। अहमदाबाद में सबसे अधिक 95 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। सूरत में भी 93 केस मिले। वहीं, राजकोट, वडोदरा में भी अधिक केस मिले। दाहोद, बनासकांठा, खेड़ा और भरूच जिले में भी सड़क हादसे के केस मिले। आपातकालीन कुल 3485 केस में से सड़क दुर्घटना के 715, मारपीट के 315, गिरने के 209 केस दर्ज हुए हैं।
राजकोट में आग की घटना में 3 की मौत
धुलेटी के दिन शुक्रवार को राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित एट्रलान्टिस बिल्डिंग की 5वीं और 6वीं मंजिल पर आग लगी। इसमें अजय मकवाणा, कल्पेश लेवा और मयूर लेवा नामक दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। खानपान सेवा के डिलीवरी मैन अजय बिल्डिंग में पार्सल देने गया था और आग की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के 6वीं मंजिल पर फ्लैट में फर्नीचर का काम चल रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद लोगों को हाइड्रोलिक लिफ़्ट से नीचे उतारा गया।
वडोदरा में 2 दुर्घटना में 4 की मौत
वडोदरा शहर कारेलीबाग क्षेत्र के मुक्तानंद सर्किल के पास 13 मार्च की रात नशे में चूर कार चालक ने 8 लोगों को कुचल दिया। इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला हेमाली पटेल (36) की मौत हो गई। घटना में 7 लोग घायल हुए जिन्हें हॉस्पिटल में जाया गया। कार चालक रक्षित चौरसिया और बगल की सीट पर बैठे प्रांशु चौहाण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एफएसएल की रिपोर्ट में दोनों युवक के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है। कार प्रांशू के पिता के होने की जानकारी मिली है। प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी और रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई करता है। एक अन्य घटना में वडोदरा के पोर के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूरत का परिवार पावागढ से दर्शन कर लौट रहा था, इस बीच कार हाइवे से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। इसमें घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए।
नडियाद में 2 की मौत
खेड़ा जिले में होली-धुलेटी के त्योहार पर दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गलतेश्वर तहसील के अंघाडी गांव में हुई। मालवण गांव के हितेश पटेल 13 मार्च को दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर आणंद गया था। देर रात वापस लौटते समय गलती नदी के पुल पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हितेश पटेल की मौत हो गई। दूसरी घटना 14 मार्च को नडियाद में हुई। योगेश राजपूत (22) अपने जीजाजी के घर से मोटरसाइकिल से निकला था। संतराम मंदिर के पीछे लेबोरेटरी के समीप कार ने उसे चपेट में ले लिया। योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक में करंट से 1 की मौत, 4 अन्य झुलसे
14 मार्च को कालावड-जीवापर रोड पर राधेश्याम गौशाला के समीप गंभीर हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य झुलस गए। जानकारी के अनुसार कपास भरे ट्रक के ऊपर 5 श्रमिक बैठे थे। ट्रक हाई वोल्टेज तार के साथ सम्पर्क में आ गया, इससे ट्रक में बैठे श्रमिकों को करंट लगा। इसमें एक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा राजकोट में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। राजकोट से दाहोद की ओर जा रहा डीजे साउण्ड सिस्टम से भरा ट्रक धोलका-बगोदरा हाइवे पर गांगड गांव के समीप पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलट गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 19 वर्षीय शाहिद डेसाणी और 55 वर्षीय नरसिंह बावरिया शामिल है। वाहन में सवार 2 अन्य व्यक्ति को सामान्य चोट लगी है।
एक अन्य घटना में अहमदाबाद-बावला हाइवे पर मटोडा पाटिया के समीप कार ने दो बाइक और एक एक्टिवा को चपेट में लिया। इसमें स्कूटर पर सवार प्रकाश मीना (32) की मौत हो गई। जामनगर के समीप मोरकंडा गांव में 13 मार्च को सामान्य नोकझोंक की घटना हत्या में बदल गई। मोरकंडा के धार क्षेत्र में रबारी समाज के तीन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ। इसमें 25 वर्षीय मुन्ना उण की मौत हो गई। मुकेश रबारी, अरजण हुण और देवराज उण भी घायल हो गए। अमरेली में धुलेटी के दिन पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अवैध संबंध की आशंका में पति गुलाब समा ने अपनी पत्नी रेहानाबेन (26) की छुरा मारकर हत्या कर दी।
एक अन्य घटना में मेहसाणा-ऊंझा हाइवे पर कार की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जेतलावासणा गांव का रबारी रमेश बाइक से मेहसाणा-ऊंझा हाइवे पर जा रहा था। भांडुपुरा गांव के समीप कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार रमेश को सिर में चोट लगी। गंभीर अवस्था में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूरत की मांडवी तहसील के अरेठ गांव में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक रमेश चौधरी की मौत हो गई। वह 13 मार्च को सुबह ट्रैक्टर के साथ काम काम रह रहा था। इसी बीच क्वॉरी में चढ़ाई करते वक्त ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ऊंझा तहसील में होली के त्योहार पर सड़क हादसे में बाइक सवार करसन सिंह की मौत हो गई। सूरत जिले की मांडवी तहसील में 14 मार्च को आत्महत्या के केस में 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। बोटाद जिले के गढडा चोसला गांव में होली के त्योहार के दिन कालुभार नदी में नहाने गए चार राजस्थानी श्रमिक में से 2 श्रमिक की मौत हो गई। मृतकों में पवन सिंह और पृथ्वी सिंह शामिल हैं। बनासकांठा जिले के थराद मुख्य नर्मदा कैनाल से धुलेटी के दिन एक युवती का शव मिला है। युवती 13 मार्च को गुम हो गई थी। बारडोली में 25 वर्षीय विवाहिता पल्लवी ने घरेलू हिंस और मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय