Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तेहरान, 14 मार्च (हि.स.)। ईरान ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच संभावित शांति समझौते की दिशा में उठाए गए कदम का स्वागत किया है। ईरान ने उम्मीद जताई है कि यह वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी और स्थायी शांति स्थापित करने में सफल होगी।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल वाकई ने शुक्रवार को इस पहल को क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान समूचे क्षेत्र के लिए सकारात्मक होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल न केवल काकेशस क्षेत्र में स्थिरता लाएगी, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग के नए रास्ते भी खोलेगी।
इस्माइल वाकई ने कहा कि ईरान ने हमेशा इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की वकालत की है। ईरान दोनों देशों के बीच वार्ता को समर्थन देने के लिए तैयार है और किसी भी मध्यस्थता में योगदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण बातचीत और आपसी समझ से ही संभव है।
उल्लेखनीय है कि आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चला आ रहा है। 2020 में दोनों देशों के बीच हुए युद्ध में अजरबैजान ने इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था, जिसके बाद रूस की मध्यस्थता में युद्धविराम समझौता हुआ। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार था। अब शांति समझौते की इच्छा जाहिर करना एक सकारात्मक संकेत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय